झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: मंत्री मिथिलेश ठाकुर का दौरा, पेयजल योजनाओं का किया निरीक्षण - जमशेदपुर में पेयजल योजनाओं का निरीक्षण

पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान जमशेदपुर में बन रहे गोविंदपुर बागबेड़ा वृहत जलापूर्ति योजना के कार्यों का मंत्री ने निरीक्षण किया.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर
मंत्री मिथिलेश ठाकुर

By

Published : May 19, 2020, 7:59 PM IST

Updated : May 19, 2020, 8:45 PM IST

जमशेदपुर:झारखंड सरकार में पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान जमशेदपुर में गोविंदपुर-बागबेड़ा वृहत जलापूर्ति योजना के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान अधूरे कार्यों को देखकर मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से योजना की फिर से शुरुआत के निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

इस दौरान विभाग के पदाधिकारी काम करने वाली एजेंसी के अलावा पोटका और जुगसलाई विधानसभा के विधायक भी मौजूद रहे. गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के कार्यों को देखने के बाद मंत्री का काफिला बागबेड़ा रानीडीह स्थित जलापूर्ति योजना की जानकारी लेने पहुंचे. जहां उन्होंने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. वहां से बागबेड़ा बड़ौदा घाट खरकई नदी के पास योजना के कार्यों का निरीक्षण कर विभाग के पदाधिकारियों और एजेंसी को कई निर्देश दिया है.

सरकार ने एसी में बैठकर किया है काम
योजना के कार्यों का निरीक्षण करने के बाद मीडिया को बताया है कि इस योजना के पूरा होने से एक बड़ी आबादी को पानी मिलेगा, लेकिन पूर्व की सरकार ने सिर्फ एसी में बैठकर काम किया है. विभाग के मंत्री ने जमीनी स्तर पर आकर योजना के कार्यों को नहीं देखा जिस कारण काम में देरी हुई है.

उन्होंने बताया कि काम करने वाली एजेंसी भी लापरवाही बरत रही है. उन्होंने एजेंसी को 2020 दिसंबर तक काम को पूरा करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा है कि 2020 में भी काम पूरा होने की संभावना कम है लेकिन एजेंसी को पूरे संसाधन के साथ जल्द से जल्द काम करने को कहा है, अगर काम पूरा नहीं हुआ तो एजेंसी को काली सूची में डाला जाएगा और दूसरी एजेंसी से योजना को पूरा करने का काम कराया जाएगा.

Last Updated : May 19, 2020, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details