जमशेदपुर:झारखंड सरकार के नगर विकास परिवहन मंत्री सीपी सिंह 1 सितंबर की देर शाम जमशेदपुर के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां जमशेदपुर के तीनों निकाय के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. मंत्री सीपी सिंह ने बताया कि आज तक वे चुनाव में टिकट के पीछे कभी नहीं भागे, निर्णय पार्टी का होता है. जदयू के चुनावी गणित पर कहा कि यह सब बार्गेनिंग का फार्मूला है.
तीनों निकाय के अफसरों ने किया स्वागत
वहीं, सर्किट हाउस में जेएनएसी, एमएनएसी और नगरपालिका के तीनों निकाय के अफसरों ने उनका स्वागत किया. बातचीत के दौरान मंत्री ने कई मुद्दों पर जवाब देते हुए कहा कि औधोगिक शहर और जमशेदपुर नगर निगम के मामलों का समीक्षा कर जल्द समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-सीट शेयरिंग के बाद तय होगा महागठबंधन का नेता: रामेश्वर उरांव
भाजपा में शामिल होने की होड़
मंत्री ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनका कोई जनाधार नहीं होगा, जो दागी है, जिनसे पार्टी की छवि खराब होगी. वैसे लोगों को छोड़कर जो आना चाहे उनका स्वागत है.
जदयू झारखंड में सभी सीट पर चुनाव लड़ेगी
मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि बिहार में हमारा गठबंधन है झारखंड में नहीं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने से फर्क नहीं पड़ेगा. वे सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं. यह सब बार्गेनिंग का फार्मूला है. उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव में अबकी पर 65 पार का नारा है, लेकिन जनता का मूड अलग है. वे अबकी बार 70 पार का नारा दे रही है.