जमशेदपुर:झारखंड सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स की वृद्धि पर रोक (Withdrawal of Holding Tax Hike) लगाने के फैसले पर जमशेदपुर में दुकानदारों में खुशी की लहर है. सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया जा रहा है. वहीं सरकार के इस फैसले के बाद जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने पारडीह काली मंदिर के पास ढोल नगाड़ा के साथ स्वागत किया है (Minister Banna Gupta welcomed in Jamshedpur). स्वास्थ्य मंत्री पारडीह काली मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और राज्य की खुशहाली की कामना की है.
इसे भी पढ़ें:मंत्री बन्ना गुप्ता की पहल, होल्डिंग टैक्स और सैरात दुकानों के किराया वृद्धि पर लगी रोक
पारडीह चौक से स्वास्थ्य मंत्री के स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ. जगह जगह पार्टी के कार्यकर्ता के अलावा विभिन्न संगठनों के लोगों ने आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ा बजाकर मंत्री का स्वागत किया और लड्डू बांटा है, इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री भी खुश नजर आ रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि एक उच्च विभागीय स्तरीय कमेटी के गठन किया गया है जो 15 नवम्बर तक सभी स्थियियों की समीक्षा के बाद नए दरों का आकलन करेगी. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद फिर से मामले को समाधान के लिए कैबिनेट में लाया जाएगा.
मंत्री बन्ना गुप्ता के जमशेदपुर पहुंचने पर ढ़ोल नगाड़ा से हुआ स्वागत, जानें वजह - झारखंड न्यूज
झारखंड सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स की वृद्धि पर रोक (Withdrawal of Holding Tax Hike) लगाने के फैसले के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पहुंचे, जहां ढोल नगाड़ा और आतिशबाजी के साथ मंत्री का स्वागत किया गया (Minister Banna Gupta welcomed in Jamshedpur). स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनता का भरोसा टूटने नही देंगे, उनके साथ सरकार न्याय करेगी.
![मंत्री बन्ना गुप्ता के जमशेदपुर पहुंचने पर ढ़ोल नगाड़ा से हुआ स्वागत, जानें वजह Minister Banna Gupta welcomed in Jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16722326-868-16722326-1666447507896.jpg)
Minister Banna Gupta welcomed in Jamshedpur
देखें वीडियो
मालूम हो, होल्डिंग टैक्स बढ़ाये जाने पर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. विपक्ष ने भी इस मामले को मुद्दा बनाया था. वहीं सरकार की ओर से बढ़ाये गए होल्डिंग टैक्स की वसूली शुरू कर दी गई थी लेकिन, दुकानदारों का विरोध जारी रहा. जबकि व्यवसायिक संगठनों ने भी इस मामले में सरकार को गंभीरता से सोचने का सुझाव दिया था. जिसके बाद रांची में स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व हुई बैठक में तत्काल होल्डिंग टैक्स की वृद्धि पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया.