जमशेदपुर:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर के आवासीय कार्यालय में लगे जनता दरबार में लोगों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया और कहा कि किसी को सरकारी कार्यालय में हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है, आपका काम मैं करूंगा.
इसे भी पढ़ें:सरायकेला में स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने जन समस्याओं को लेकर की सुनवाई, अधिकारियों को तत्काल दिए निदान का निर्देश
जमशेदपुर दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने आवासीय कार्यालय में जनता दरबार लगाया. इस दौरान वो लोगों की विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुए. जनता दरबार में महिला और पुरुष भारी संख्या में मौजूद थे. यहां आए लोगों का मंत्री बन्ना गुप्ता ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी मां, बहन, बुजुर्ग को सरकारी कार्यालय में जाकर हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए उनका बेटा बन्ना गुप्ता मौजूद है, वो उनके काम को करवाएगा.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को चिन्हित करके उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आम जनता की सरकार है, उनकी सभी समस्याओं का निदान करना हमारी प्राथमिकता है. हमारी पूरी कोशिश है कि आम जनता को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके, उन्हें कोई परेशानी न हो.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश अनुसार पिछले दिनों कार्यकर्ताओं ने उनके विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर शिविर लगाकर जनता से आवेदन प्राप्त किया था. जनता के आवेदन से चिन्हित कुल 935 स्वीकृत वृद्धा-विधवा के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने प्रमाण पत्र का वितरण किया है.