जमशेदपुरः शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ पुलिस पुराने चोरी के मामलों को उद्भेदन कर ही रही होती है तो दूसरी तरफ चोर गिरोह चोरी की नई घटनाओं को सफलतापूर्वक अंजाम देकर पुलिस के समक्ष चुनौती खड़ा कर देते हैं. ताजा मामला शहर के सबसे व्यस्ततम थाना क्षेत्र सीतारामडेरा का है, जहां चोरों ने झारखंड पुलिस के पूर्व अधिकारी शैलेंद्र सिंह के घर को निशाना बनाया और 50 हजार की नगदी और आभूषण पार कर दिए.
झारखंड पुलिस के पूर्व अधिकारी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, आभूषण और लाखों रुपये किए पार - जमशेदपुर में चोरी के मामले
जमशेदपुर में झारखंड पुलिस के पूर्व अधिकारी शैलेंद्र सिंह के घर बीती रात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दरअसल चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब दो लाख के आभूषण और 50 हजार की नगदी पार कर दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच में शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ड्रग्स के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
झारखंड पुलिस के पूर्व अधिकारी के घर चोरी
झारखंड पुलिस के पूर्व अधिकारी शैलेंद्र सिंह के घर बीती रात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. उनके बंद घर को निशाना बनाकर चोरों ने करीब दो लाख के आभूषण और 50 हजार की नगदी पार कर दी. पीड़ित के मुताबिक घटना के समय परिवार के सभी सदस्य बाहर थे. घर आने पर पता चला कि चोर कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़ कीमती जेवर लेकर फरार हो गए. वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने घर का एस्बेस्टस को हटा कर कमरे में प्रवेश किया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घटना स्थल का मुआयना कर चोरों की तलाश में जुट गई है.