जमशेदपुर: शहर के साकची स्थित एक होटल में ठहरे रांची के युवा करोड़पति कारोबारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृत कारोबारी की पहचान रांची के रहने वाले जमीन कारोबारी अश्विनी जायसवाल (27) के रूप में हुई है. अश्विनी जायसवाल का घर रांची के लालपुर-हजारीबाग रोड के देवी मंदिर के बगल में है. उसकी मौत के समय एक युवती भी उसके साथ में थी. बताया जा रहा है कि युवती सरायकेला-खरसावां जिले के बड़ा गम्हरिया साईनगर की रहने वाली है.
Jamshedpur News: रांची के करोड़पति युवा करोबारी की होटल में संदिग्ध अवस्था में मौत, साथ में थी एक युवती - etv news
जमशेदपुर के एक होटल में रांची के युवा कारोबारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वह एक युवती के साथ 21 मार्च से होटल में रुका था.
एक युवती के साथ होटल में रुका था अश्विनी:जानकारी केअनुसार, साकची थाना क्षेत्र स्थित होटल देवदूत में 21 मार्च को अश्विनी जायसवाल एक युवती के साथ रुका था. उसने उस युवती को अपनी पत्नी बताया था. आज सुबह साढ़े नौ बजे के लगभग होटल के कमरे से निकल कर वह युवती चिल्लाने लगी. उसके बाद होटल कर्मचारियों के सहयोग से एंबुलेंस बुलाया गया. युवती के अनुसार, एंबुलेंस चालक उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दो महीने पूर्व हुई थी शादी:बातचीत में युवती ने बताया कि उसने अश्विनी से दो महीने पूर्व ही शादी की थी. उसकी मौत कैसे हुई, उसे भी पता नहीं है. उसका कहना है कि रात में उसके पति की तबीयत खराब हुई थी. उसने इसकी जानकारी आदित्यपुर पुलिस को दी. लेकिन, आदित्यपुर पुलिस ने साकची पुलिस से संपर्क करने को कहा. जिसके बाद साकची पुलिस घटना स्थल पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.