जमशेदपुरः आगामी सेना दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह और युवा विद्यार्थियों तक पहुंचने के प्रयास के रूप में सोनारी आर्मी केंप में सेना की ओर से सैन्य उपकरण और हथियार प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सेना में शामिल होने के तरीके के बारे में जागरूकता बढ़ाना था और उसका सभी बच्चों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
छात्र नजर आए उत्सुक
प्रदर्शन में शामिल उपकरणों में आर्टिलरी की तोपें, असॉल्ट राइफल्स, मशीन गन, पिस्टल, रॉकेट लॉन्चर, मोर्टार के अलावा अन्य उपकरण भी शामिल थे. छात्रों को आर्टिलरी की आधुनिक संचार प्रणाली के माध्यम से डाटा और संचार प्रसारित करने की प्रक्रिया का भी विवरण दिया गया. यह आयोजन उन युवा छात्रों के लिए एक बड़ा आकर्षण था जो यह जानने के लिए उत्सुक थे कि ये हथियार कैसे काम करते हैं. प्रदर्शनी के दौरान सेना के जवानों ने छात्रों को उनकी आवश्यकता अनुसार वो सभी जानकारी दी, जिसके बारे में उनको जानना था.