जमशेदपुरः लौहनगरी के पंचायत इलाके में नाइट गार्ड का काम करने वाले नेपाल के प्रवासी मजदूर लॉकडाउन में वर्तमान परेशानियों के कारण अपने देश नेपाल रवाना हुए हैं. क्षेत्र के जिला पार्षद की ओर से जिला प्रशासन से नेपाल बॉर्डर तक जाने के लिए बस का पास निर्गत कराया गया है. जिला पार्षद ने कहा कि इनके जाने के बाद क्षेत्र में नाइट गार्ड की कमी रहेगी. उन्होंने प्रवासियों को वापस आने की अपील की है, जबकि नेपाल के रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने कहा कि भारत मे आकर काम करना अच्छा लगता है वे जल्द वापस लौटेंगे.
नेपाल लौट रहे सारे
जमशेदपुर के पंचायत इलाका बागबेड़ा परसुडीह हरहरगुट्टू और आस पास के क्षेत्र में नाइट गार्ड का काम करने वाले नेपाल के 27 प्रवासी मजदूर लॉकडाउन में परेशानियों को देखते हुए बस से नेपाल अपने गांव के लिए रवाना हुए हैं. इन प्रवासी मजदूरों में महिलाएं भी शामिल हैं, जिनके साथ चार बच्चे भी हैं. नेपाल से भारत आए ये सभी प्रवासी मजदूर लंबे समय से नाइट गार्ड का काम करते आ रहे हैं. लॉकडाउन के कारण इन प्रवासी मजदूरों को आमदनी में कमी आने के कारण ये अपने देश नेपाल लौट रहे हैं. इनके जाने की सूचना मिलने पर क्षेत्र के जिला पार्षद की ओर से जिला प्रशासन से नेपाल बॉर्डर तक जाने के लिए बस के लिए पास निर्गत कराया है. सभी प्रवासी नेपाल के कृष्णानगर के रुकुम जिले के रहने वाले हैं. जिला पार्षद किशोर यादव ने बताया कि सभी मजदूर नेपाल के रहने वाले हैं, जो पंचायत इलाके में नाइट गार्ड का काम करते है. कोविड 19 में इन्हें परेशानी हुई है. इनके जाने से क्षेत्र में नाइट गार्ड की कमी रहेगी सुरक्षा की कमी रहेगी जिसे देखते हुए इन्हें जल्द वापस लौटने के लिए कहा गया है जिससे क्षेत्र की सुरक्षा बनी रहे.