जमशेदपुरः प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए जिला प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. उसी क्रम में राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने बसों का इंतजाम करना शुरू कर दिया है. जिला परिवहन विभाग ने अलग-अलग राज्यों के लिए 50 बसों को भेजने का निर्णय लिया है.
इसको लेकर जिला परिवहन विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस संबंध में परिवहन अधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा 6 राज्यों में फंसे करीब 750 प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए 50 बसों की व्यवस्था की गई है.