झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: शराब पीने के दौरान युवक की मौत, स्थानीय लोगों ने किया हंगामा - जमशेदपुर में हंगामा

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान एक झोपड़ी में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी. जिसमें शराब पीने वाले एक युवक की मौत के बाद शव को झोपड़ी से बाहर फेके जाने पर जमकर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों को शांत कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

JAMSHEDPUR
शराब के अड्डे पर हुई मौत

By

Published : Jun 6, 2021, 10:26 PM IST

जमशेदपुर:परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल पहाड़ी परसुडीह मुख्य मार्ग पर उस वक्त हंगामा हो गया जब सड़क किनारे लॉकडाउन के दौरान एक झोपड़ी में अवैध महुआ शराब पीने के दौरान एक युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक झोपड़ी में अवैध शराब पी रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को झोपड़ी से बाहर सड़क किनारे फेंक दिया गया. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-पन्ना पत्थर की खुदाई करते 3 लोगों को वन विभाग ने दबोचा, औजार भी बरामद

पुलिस ने हंगामा करने वालों को शांत कराया

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाने के लिए लोगों की मदद मांगी. लेकिन लोगों ने इनकार कर दिया और अवैध रूप से शराब पिलाए जाने का विरोध करने लगे. इस दौरान पुलिस की हंगामा करने वालों से हल्का धक्का- मुक्की भी हुई. काफी मशक्कत के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इसके बाद पुलिस ने झोपड़ी की तलाशी ली लेकिन पुलिस के आने से पहले ही महुआ शराब बेचने वालों ने शराब को वहां से गायब कर दिया था. जिसके कारण पुलिस को कुछ भी नहीं मिला.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना के संदर्भ में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे अवैध तरीके से महुआ शराब बेची जा रही है जिसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने बताया कि लॉकडाउन में सब दुकान बंद है ऐसे में किसके शय पर दुकान में महुआ शराब बेची जा रही है. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details