जमशेदपुरःशहर केगोविंदपुर में लोगों की लंबित मांगों को लेकर आजसू के केंद्रीय सदस्य राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बस्ती वासियों के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से गोविंदपुर की समस्याओं से डीसी को अवगत कराया गया और उनसे जल्द से जल्द इन समस्याओं के निराकरण की मांग की गई.
जमशेदपुरः गोविंदपुर की समस्याओं को लेकर DC को सौंपा ज्ञापन, निराकरण की मांग - जमशेदपुर में गोविंदपुर
जमशेदपुर में गोविंदपुर बस्ती वासियों के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने गोविंदपुर की समस्याओं से डीसी को अवगत कराया है और उनसे जल्द से जल्द इन समस्याओं के निराकरण की मांग की.
ज्ञापन में गोविंदपुर रेलवे हाल्ट को स्टेशन का दर्जा, हैंगिंग ब्रिज का निर्माण शुरू कराने, मुख्य सड़क में डिस्पेंसरी से रेलवे फाटक तक सड़क निर्माण, विवेक नगर स्थित वन विभाग के पार्क का सुंदरीकरण, निजी स्कूलों की ओर से मनमानी फीस वसूली पर रोक लगाने, रेलवे फाटक के पास ओवर ब्रिज, टाटा पावर कंपनी के निकट वाली बस्तियों में निशुल्क बिजली देने, गोविंदपुर क्षेत्र में प्रत्येक दिन साफ सफाई की व्यवस्था कराने और गोविंदपुर से फरवरी तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू करने की मांग की गई है. ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यदि जिले के उपायुक्त इस मामले में संज्ञान नहीं लेते हैं तो गोविंदपुर की जनता अपनी समस्या को लेकर सड़क पर उतरकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी.