जमशेदपुर: जिला समाहरणलय सभागार में उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से बच्चों और महिलाओं के संपूर्ण टीकाकरण के साथ ही वेक्टर जनित बीमारी फलेरिया के रोकथाम के लिए 16 अप्रैल से चलाए जाने वाले अभियान के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया.
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न उपायुक्त ने टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश पदाधिकारी को दिया. उन्होंने एएनएम को अनावश्यक रूप से टीकाकरण के कार्य में नहीं लगने और सप्ताह में 2 दिन एएनएम का फील्ड विजिट कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.
उपायुक्त ने टीकाकरण कार्य में आशा वर्कर का ज्यादा से ज्यादा सहयोग लेने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए. उपायुक्त ने सभी सीएससी और अन्य स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी दवाओं के पाए जाने अथवा फेंके जाने से संबंधित सूचना मिलने पर पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.
वहीं, वेक्टर जनित बिमारी फलेरिया को रोकने के लिए 16 अप्रैल से चलाए जाने वाले अभियान के संबंध में चर्चा के दौरान उपायुक्त ने अलग-अलग दिन अलग-अलग क्षेत्रों पर विशेष फोकस करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने सिविल सर्जन को सामान्य अभियान हिसाब से अलग-अलग दिन विभिन्न क्षेत्रों जैसे असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए 1 दिन सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच बेहतर जनित बीमारी फलेरिया और उसके साथ अल्बेंडाजोल की एक खुराक उपलब्ध कराने संबंधित कार्यक्रम चलाने का भी निर्देश दिया. इसी प्रकार कारपोरेट कंपनी के कर्मचारी व्यवसाई वर्ग के बीच भी 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक जिले में वेक्टर जनित बीमारी फलेरिया को रोकने हेतु अभियान चलाने का भी निर्देश दिया.