झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भूतेश्वर पैसेजर हाॅल्ट की मांग पर आम सभा, चुनाव बाद होगा रेल चक्का जाम - jharkhand

जमशेदपुर के बाबा भूतेश्वर पैसेंजर हॉल्ट की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने आमसभा बुलाई थी. जिसमें ये निर्णय लिया गया कि चुनाव के बाद रेल चक्का जाम रेल पटरी पर धरना देकर किया जाएगा.

भूतेश्वर पैसेजर हाॅल्ट की मांग पर आम सभा

By

Published : Apr 21, 2019, 9:07 AM IST

जमशेदपुर/बहरागोड़ा: दक्षिण-पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के कोकपाड़ा और धालभूमगढ़ स्टेशन के बीच बाबा भूतेश्वर पैसेंजर हॉल्ट की मांग को लेकर ग्रामीण 2013 से आंदोलन कर रहे हैं. पैसेजर हॉल्ट की मांग पर ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन, आमसभा और रेल चक्का जाम भी किया. लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला.

भूतेश्वर पैसेजर हाॅल्ट की मांग पर आम सभा

ये भी पढ़ें-अरुणाचल प्रदेश की शराब से झारखंड में तैयार किया जा रहा डुप्लीकेट शराब

आंदोलन के बाद रेल प्रशासन ने निरीक्षण किया था. आश्वासन भी दिया गया था. लेकिन रेल प्रशासन द्वारा स्वीकृति नहीं दिए जाने से ग्रामीण नाराज हैं. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बाबा भूतेश्वर पैसेजर हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति ने आमसभा बुलाई थी. आमसभा में निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए 24 अप्रैल को रेल चक्का जाम कार्यक्रम को स्थगित किया गया और चुनाव के बाद रेल चक्का जाम रेल पटरी पर धरना देकर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details