जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में डॉक्टर्स का हंगामा जमशेदपुरः कोल्हान का सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टर की पिटाई के बाद मेडिकल स्टाफ ने कामकाज ठप कर दिया है. चिकित्सकों ने कहा कि 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- Bokaro News: प्रसव कराने आई महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
जानिए, क्यों भड़के चिकित्सकःएमजीएम अस्पताल में सोमवार देर रात करीब 1 बजे के आसपास मरीज के साथ आये एक व्यक्ति ने अचानक आईसीयू वार्ड में तैनात डॉक्टर कमलेश की पिटाई कर दी, जिसके बाद अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया. किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत कराया. इस मारपीट में डॉ. कमलेश बुरी तरह घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के देवनगर निवासी दीपक प्रधान अपनी 4 वर्षीय पुत्री अनु प्रधान को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया था, इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने चिकित्सक की पिटाई कर दी.
घटना के बाद मंगलवार को एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर्स ने कामकाज ठप कर दिया और इमरजेंसी सेवा छोड़ सभी तरह की जांच और इलाज से खुद को अलग कर लिया. सभी मेडिकल स्टाफ अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए, डॉक्टर्स ने सुरक्षा और इंसाफ की गुहार लगाई. उनका कहना है कि आये दिन इस तरह की घटना से डॉक्टर्स खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्हें काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रदर्शन कर रही डॉक्टर्स की टीम अस्पताल अधीक्षक से मिलकर अपनी समस्या की जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने अधीक्षक को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में डॉक्टर समेत सेवा देने वाले सभी मेडिकल स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.