झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मिशन ऑक्सीजनः जमशेदपुर से कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, गुवाहाटी और विशाखापट्टनम भेजी गई प्राणवायु - Oxygen sent to karnataka

जमशेदपुर से रेलमार्ग के जरिए आंध्रप्रदेश, गुवाहाटी, कर्नाटक और विशाखापट्टनम मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है. इन राज्यों को 344 टन ऑक्सीजन भेजा गया है.

Medical oxygen sent to four states from Jamshedpur
जमशेदपुर से कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, गुवाहाटी और विशाखापट्टनम भेजा गया प्राणवायु

By

Published : May 26, 2021, 7:55 AM IST

जमशेदपुरः ऑक्सीजन खेप के 20वें चरण में आंध्रप्रदेश, गुवाहाटी, कर्नाटक और विशाखापट्टनम के लिए प्राणवायु भेजी गई है. इन चारों जगहों के लिए 344 टन मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है.

यह भी पढ़ेंःमिशन ऑक्सीजनः जमशेदपुर रेलमार्ग से बेंगलुरु, लखनऊ और हैदराबाद भेजी गई प्राणवायु

कोरोना काल में भारतीय रेल एक बड़ी जिम्मेदारी निभा रही है. भारतीय रेल की ओर से बिना कोई अवरोध के देश के विभिन्न राज्यों में ट्रेन के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है.

कहां कितना भेजा गया मेडिकल ऑक्सीजन

  • 20 टन की क्षमता वाले 6 टैंक में 120 टन मेडिकल ऑक्सीजन कर्नाटक भेज गया
  • 20 टन की क्षमता वाले 4 टैंक में 80 टन मेडिकल आक्सीजन गुवाहाटी भेज गया
  • 20 टन की क्षमता वाले 4 टैंक में 80 टन मेडिकल ऑक्सीजन विशाखापट्टनम भेजा गया
  • 8.5 टन की क्षमता वाले 8 टैंक में 64 टन मेडिकल ऑक्सीजन आंध्रप्रदेश भेजा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details