जमशेदपुर:जमशेदपुर से रेल मार्ग के जरिये दूसरे चरण में ऑक्सीजन के 4 टैंकर को लखनऊ के लिए रवाना किया गया. टाटानगर रेल के एरिया मैनेजर ने बताया कि जीवन रक्षक ट्रेन के जरिये कुल 31.5 टन ऑक्सीजन को लखनऊ के लिए रवाना किया गया. ट्रेन बुधवार सुबह लखनऊ पहुंचेगी.
लखनऊ भेजी गई 31.5 टन मेडिकल ऑक्सीजन, जमशेदपुर से चार टैंकर रवाना - झारखंड से यूपी भेजी गई ऑक्सीजन
जमशेदपुर से चार ऑक्सीजन टैंकर लखनऊ के लिए रवाना की गई. चार टैंकर में 31.5 टन मेडिकल ऑक्सीजन है. ट्रेन के एक कोच में आरपीएफ के जवान और तकनीकी सुविधा के लिए रेलवे के कर्मचारी और ऑक्सीजन प्लांट के कर्मचारी भी रवाना हुए हैं.
यह भी पढ़ें:रांची: रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाला दो युवक गिरफ्तार, 72 हजार में 4 इंजेक्शन का कर रहे थे सौदा
टाटानगर रेलवे की गुड्स यार्ड में टाटानगर रेल के एरिया मैनेजर की निगरानी में ऑक्सीजन के 4 टैंक को मालवाहक वैगन में लोड किया गया. ऑक्सीजन टैंक वाले वैगन के आगे और पीछे सुरक्षा के मद्देनजर एक-एक खाली वैगन भी लगाया गया है. ऑक्सीजन ले जाने वाली जीवन रक्षक ट्रेन के एक कोच में आरपीएफ के जवान और तकनीकी सुविधा के लिए रेलवे के कर्मचारी और लिंडे ऑक्सीजन प्लांट के कर्मचारी भी लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं.