जमशेदपुरःरेलमार्ग से 21वें चरण में बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है. इन दोनों राज्यों को 240 टन ऑक्सीजन रवाना किया गया.
मिशन प्रणवायुः जमशेदपुर से बेंगलुरू और हैदराबाद भेजा गया ऑक्सीजन - Medical oxygen
जमशेदपुर से बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है. इन दोनों राज्यों को 240 टन ऑक्सीजन रवाना किया गया.
![मिशन प्रणवायुः जमशेदपुर से बेंगलुरू और हैदराबाद भेजा गया ऑक्सीजन Medical oxygen sent from Jamshedpur to Bengaluru and Hyderabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11912758-743-11912758-1622068900680.jpg)
यह भी पढ़ेंःमिशन ऑक्सीजनः जमशेदपुर से कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, गुवाहाटी और विशाखापट्टनम भेजी गई प्राणवायु
कोरोना के दूसरे चरण में देश के कई प्रदेशों में संक्रमितों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन मुहैया कराई जा रहा है. जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से मेडिकल ऑक्सीजन सड़क और रेलमार्ग से जरूरतमंद राज्यों को ऑक्सीजन लगातार भेजा जा रहा है. पहली खेप में 20 टन की क्षमता वाले 6 ऑक्सीजन टैंक को बंगलुरू भेजा गया. वहीं, दूसरी खेप में 20 टन की क्षमता वाले 6 ऑक्सीजन टैंक को हैदराबाद के लिए रवाना किया गया.