जमशेदपुर:रेलमार्ग से 30वें चरण में शुक्रवार को दिल्ली के लिए मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन भेजी गई है. जीवन रक्षक ट्रेन से आरपीएफ की निगरानी में 40 टन ऑक्सीजन रवाना किया गया है.
जमशेदपुर से लगातार हो रही ऑक्सीजन की आपूर्ति, 30वें चरण में दिल्ली के लिए भेजा 'प्राणवायु' - जमशेदपुर खबर
जमशेदपुर रेल मार्ग (jamshedpur railway) से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन भेजा गया. 30वें चरण में 40 टन मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन (medical liquid oxygen) रवाना किया गया है.
जमशेदपुर से लगातार की जा रही ऑक्सीजन की आपूर्ति
साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से पिछले एक माह से रेलमार्ग के जरिए देश के विभिन्न प्रदेशों में मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है. जिसके तहत जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से टाटानगर गुड्स यार्ड तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है. जिसे जीवन रक्षक ट्रेन के जरिए अलग-अलग शहरों तक पहुंचाया जा रहा है.
30वें चरण में रेलमार्ग से दिल्ली के लिए भेजा गया'प्राणवायु'
जमशेदपुर रेलमार्ग से 30वें चरण में शुक्रवार को 20 टन की क्षमता वाले 2 टैंक में 40 टन मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन दिल्ली भेजी गई है. जीवन रक्षक ट्रेन से आरपीएफ की निगरानी में ऑक्सीजन रवाना किया गया है. रेलवे की ओर से ऑक्सीजन पहुंचाने वाली स्पेशल ट्रेन के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. जिसमें बिना रुकावट के ट्रेन अपने समय से गंतव्य तक पहुंचती है.