जमशेदपुर: शहर के सुंदर नगर स्थित 106 बटालियन कैंप परिसर में महिला दिवस के अवसर पर रैफ और सीआरपीएफ की महिलाओं के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया. कैंप में महिलाओं में होने वाली दो तरह की कैंसर की बीमारी की जांच की गई. कैंप में शहर की कई प्रसिद्ध महिला डॉक्टरों की टीम ने महिलाओं की जांच की.
मेडिकल कैंप के दौरान एक कार्यक्रम का भी आयोजन भी किया, जिसमें डॉक्टरों की टीम ने महिलाओं में होने वाली दो तरह की कैंसर की बीमारी के बारे में बताया, साथ ही उससे बचने का तरीका भी बताया. डॉक्टरों की टीम ने बताया कि भारत में कम उम्र की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर ज्यादा है, जबकि गर्भाशय के मुख के कैंसर से प्रति 8 मिनट में एक महिला की मौत होती है. महिलाएं लज्जा या डर से उन्हें होने वाली परेशानी को नहीं बताती हैं, जो आगे चलकर कैंसर का भयावह रूप ले लेता है और ऐसे में परिवार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.