झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: मेडिका अस्पताल का कोविड केयर सेंटर के तहत किया जाएगा उपयोग - East Singhbhum news

जमशेदपुर में कोविड केयर सेंटर की आवश्यकता को देखते हुए उपायुक्त ने बिष्टुपुर में बंद हो चुके मेडिका अस्पताल का जायजा लिया. उपायुक्त ने मेडिका अस्पताल की व्यवस्था के अलावा आपदा की स्थिति में मेडिका अस्पताल के उपयोग को लेकर संबंधित अधिकारियों और प्रबंधन को कई निर्देश भी दिए.

Medica Hospital will be used under covid Center
मेडिका अस्पताल का कोविड केयर सेंटर के तहत किया जाएगा उपयोग

By

Published : Apr 15, 2021, 5:46 PM IST

जमशेदपुर:कोविड केयर सेंटर की आवश्यकता को देखते हुए उपायुक्त सूरज कुमार ने बिष्टुपुर में बंद हो चुके मेडिका अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उपलब्ध सुविधाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया. उपायुक्त ने मेडिका अस्पताल की व्यवस्था के अलावा आपदा की स्थिति में मेडिका अस्पताल के उपयोग को लेकर संबंधित अधिकारियों और प्रबंधन को दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में मिले 3198 मरीज, 31 की मौत

80 बेड की व्यवस्था के निर्देश

उपायुक्त ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रथम चरण में मेडिका अस्पताल में आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करते हुए मौजूद संसाधनों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 80 बेड की व्यवस्था जल्द से जल्द करने का निर्देश दिए ताकि, संक्रमित मरीजों को यहां इलाज के लिए रखा जा सके. इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अस्पताल में अन्य व्यवस्था में सुधार तथा बदलाव को लेकर कहा. निरीक्षण के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, टी.एम.एच के डॉक्टर्स, एमजीएम के डॉक्टर्स और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details