जमशेदपुर:फ्लैटलेट्स ट्रेनिंग ग्राउंड में जमशेदपुर एफसी मंगलवार के दिन सिक्किम प्रीमियर लीग के विजेता सिक्किम आक्रमण एससी के खिलाफ मैच खेलने जा रही है. नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ आखिरी मैच ड्रॉ होने के बाद मैन ऑफ स्टील अपनी अंतिम जीत के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्री-सीजन फ्रेंडली मैच में अच्छा प्रदर्शन कर वह आगामी आईएसएल सीजन 2023-24 में पूरे जोश के साथ कदम रखना चाहेगी.
जमशेदपुर एफसी का आखिरी फ्रेंडली मैच आज, सिक्किम आक्रमण एससी से होगा मुकाबला - जमशेपुर ताजा खबर
जमशेदपुर एफसी मंगलवार को सिक्किम प्रीमियर लीग के विजेता से अपना अंतिम फ्रेंडली मैच खेलेगी. जेएफसी की टीम मैच जीतकर पूरे उत्साह के साथ आईएसएल के नए सीजन में उतरना चाहेगी.
Published : Sep 19, 2023, 9:15 AM IST
सिक्किम आक्रमण एससी ने सिक्किम प्रीमियर लीग का उद्घाटन सीजन जीता था: आपके बता दें कि सिक्किम आक्रमण एससी ने हाल ही में सिक्किम प्रीमियर लीग का उद्घाटन सीजन जीता है. जिसे जमशेदपुर के पूर्व खिलाड़ी बिकास जायरू और रॉबिन गुरुंग की मदद से शुरू किया गया था. ये सभी सिक्किम प्रीमियर लीग में निदेशक मंडल के रूप में काम करते हैं. इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने अपने खेल के करियर के बाद सिक्किम फुटबॉल को पुनजीर्वित और विकसित करने के लिए ये पहल शुरू की है. भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देना और भविष्य के फुटबॉल खिलाड़ियों को तैयार करने का उनका उत्साह काफी प्रेरणादायक है.
क्या कहा पूर्व खिलाड़ी ने:इस दौरान जमशेदपुर के पूर्व खिलाड़ी विकास जायरू और सिक्किम प्रीमियर लीग के निदेशक मंडल ने कहा कि सिक्किम आक्रमण एससी को आईएसएल क्लब के खिलाफ खेलने का अवसर प्रदान करने पर सीईओ जमशेदपुर एफसी मुकुल चौधरी को धन्यवाद देना चाहता हूं. इस सहयोग से इन युवा लड़कों के लिए सीखने और सिक्किम में फुटबॉल को बढ़ावा देने का अवसर बढ़ता है. हमें उम्मीद है कि सिक्किम में फुटबॉल के विकास के लिए भविष्य में और भी अधिक मैच होंगे.