जमशेदपुर:शहर के कीताडीह में रहने वाली एक बहन ने अपने शहीद भाई की याद में सीमा पर तैनात जवानों को डाक विभाग के जरिये राखी भेजी है. राखी भेजने वाली शहीद भाई की बहन ने बताया है कि भाई की याद में जवानों को राखी भेजकर ईश्वर से प्राथना करती हूं कि ईश्वर जवानों को दुश्मनों से लड़ने के लिए शक्ति प्रदान करें और उनकी रक्षा करें.
लक्ष्मी हर साल जवानों को भेजती राखी
जमशेदपुर के परसुडीह थान क्षेत्र के कीताडीह की रहने वाली इंटर की छात्रा लक्ष्मी कुमारी का भाई किशन दुबे देश की सुरक्षा में सीमा पर डयूटी में तैनात थे. इस दौरान देश के लिए वो शहीद हो गए. उनकी याद में रक्षा बंधन के मौके लक्ष्मी ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए राखी पोस्ट किया है. बता दें कि बीएसएफ का जवान किशन दुबे जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में करम पोस्ट पर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान 9 जुलाई 2015 को वह शहीद हो गए थे. उनके शहीद होने के बाद उनके साथी जवानों को छोटी बहन लक्ष्मी हर साल रक्षा बंधन के अवसर पर राखी भेजती हैं.
ये भी पढ़ें-कोविड-19 अस्पताल में मरीजों ने किया हंगामा, सही खाना नहीं मिलने पर कई मरीज हुए बीमार