झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आंद्रा डिवीजन में 11 फरवरी को  ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक, कई ट्रेन रहेंगी रद्द - मधुकुंडा स्टेशन पर परिचालन बाधित

आद्रा डिवीजन के मुर्राडीह और मधुकुंडा स्टेशन के बीच 11 फरवरी को रेल परिचालन 6 घंटे तक बाधित रहेगा. संख्या के ए -155 को बंद कर अंडरब्रिज बनाने का कार्य चलेगा, जिसके कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.

Many trains will be canceled in Andra Division on 11 February
आद्रा डिवीजन पर कई ट्रेन रहेगी रद्द

By

Published : Feb 9, 2020, 9:44 AM IST

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा डिवीजन के अंतर्गत मुर्राडीह और मधुकुंडा स्टेशन के बीच आने वाले फाटक संख्या के ए -155 को बंद कर दिया जाएगा. उस जगह पर अंडरब्रिज बनाने का कार्य चलेगा. इसे लेकर 11 फरवरी को सुबह 11 बजकर पच्चीस मिनट से शाम पांच बजकर पच्चीस तक ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

अंडरब्रिज बनाने का कार्य होने के कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इसका सबसे ज्यादा असर टाटानगर को होगा. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दिया है.

इसे भी पढे़ं:-DC ने किया एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल, अधिकारियों को दिए कई आदेश

ये ट्रेनें रहेगी रद्द

  • 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर.
  • 63594/63593 आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर.
  • 68067/68066 आंद्रा -आसनसोल-आद्रा मेमू पैसेंजर.

शार्ट टर्मिनेट होनेवाली ट्रेन

  • 68056 टाटानगर -आसनसोल मेमू का परिचालन आद्रा जंक्शन तक होगा. यह ट्रेन आद्रा-आसनसोल के बीच रद्द रहेगी.
  • 68060 आसनसोल- बराभूम मेमू का परिचालन आसनसोल के आद्रा से बराभूम के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन आसनसोल और आद्रा के बीच रद्द रहेगी.
  • 68043/68044 खड़गपुर-आसनसोल मेमू पैसेंजर का परिचालन आद्रा तक होगा. यह ट्रेन आसनसोल-आद्रा - आसनसोल के बीच रद्द रहेगा.

रीशेड्यूल होने वाली ट्रेन
13511 टाटा -आसनसोल एक्सप्रेस टाटानगर से दोपहर एक बजे की जगह ढाई बजे प्रस्थान करेगी.
63597 रांची - आसनसोल मेमू पैसेंजर रांची से दोपहर एक बजकर दस मिनट रवाना होगी. इसका रांची से प्रस्थान करने का समय साढे बारह बजे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details