जमशेदपुरः ओडिशा के बालासोर जिले में बाहनागा स्टेशन से 2 किलोमीटर दूरी पर हुई शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गयी. इस रेल दुर्घटना का असर टाटानगर से होकर गुजरने वाली ट्रेन पर भी पड़ा है. हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिए गए हैं जबकि कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. टाटानागर रेलवे के एरिया मैनेजर ने बताया कि डीआरएम समेत रेलवे के सभी विभाग के कर्मचारी राहत सामग्री के साथ स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- Rail Accident in Odisha : ओडिशा में रेल दुर्घटना के बाद कई ट्रेन रद्द, कई के रूट बदले, यहां देखें सूची
ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना के बाद साउथ ईस्टर्न रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है जबकि कई ट्रेन के रूट मे बदलाव किये गए हैं. क्योंकि इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गयी है. ओडिशा ट्रेन दुर्घटना का असर टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन पर भी पड़ा है. ओड़िशा पूरी से चलकर टाटानगर स्टेशन से होकर गुजरने वाली उत्कल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. यह ट्रेन पूरी से झाड़सूगड़ा होकर दिल्ली जा रही है. जबकि पूरी नई दिल्ली पुरुसोत्तम एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस के रूट मे बदलाव किये गए हैं. ये ट्रेन कटक से खुलकर क्योंझर होते हुए चाईबासा होकर टाटानगर स्टेशन लाई जा रही है.
ट्रेन के रूट में बदलाव किए जाने के कारण ओडिशा से खुलने वाली ट्रेन विलंब से चल रही हैं. वहीं टाटानगर से ओडिशा जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानागर के प्लेटफार्म नंबर 1 पर हेल्प डेस्क लगाया गया है. जहां से ट्रेनों के संदर्भ में लगातार जानकारी दी जा रही है. इस हादसे के दूसरे दिन चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम रेलवे के सभी विभाग के कर्मचारी शनिवार के दोपहर बाद टाटानगर से होकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं. स्पेशल ट्रेन से राहत सामग्री भी भेजी गयी है. टाटानगर रेलवे के एआरएम विनोद कुमार ने बताया कि डीआरएम समेत कई वरीय पदाधिकारी रेलवे के सभी विभाग के कर्मचारी स्पेशल ट्रेन से घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की टीम भी स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए हैं.