जमशेदपुर:खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत संतरागाछी स्टेशन में विकास कार्य को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन भी किया है. इधर, दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत संतरागाछी में रविवार 15 मई 2023 को एफओबी का निर्माण कार्य किया जाएगा. जिसके कारण 15 मई की सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक पावर ब्लॉक किया जाएगा. जिससे इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगा.
रेलवे ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.
ये भी पढे़ं-Jamshedpur News: सिनी और राजखरसावां स्टेशन पर अगले छह माह तक कई ट्रेनों का होगा ठहराव, देखें पूरी लिस्ट
टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस का परिचालन रहेगा रद्दः दक्षिण पूर्व रेलवे ने संतरागाछी स्टेशन में विकास कार्य को लेकर कई ट्रेन के परिचालन को रद्द कर दिया है. जिसमें जमशेदपुर के टाटानगर से खुलने वाली टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस का परिचालन अप और डाउन दोनों ही रद्द रहेगा. आपको बता दें कि टाटानगर से हावड़ा जाने वाली स्टील एक्सप्रेस प्रतिदिन सुबह टाटा से हावड़ा के लिए खुलती है और वही ट्रेन हावड़ा से शाम के वक्त टाटा के लिए वापस लौटती है.
रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनें
- 18014/18012 बीकेएससी/सीकेपी-हावड़ा एक्सप्रेस 13 मई 2023 को रद्द रहेगी.
- 18011/18013 हावड़ा-सीकेपी/बीकेएससी एक्सप्रेस जेसीओ 15 मई 2023 को रद्द रहेगी.
- 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस 14 मई 2023 को रद्द रहेगी.
- 12813 हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस 14 मई 2023 को रद्द रहेगी.