जमशेदपुर:साउथ ईस्टर्न रेलवे ने बंगाल की खाड़ी में आने वाले चक्रवात तूफान गुलाब (Cyclone Gulab) के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इसे लेकर साउथ ईस्टर्न रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.
इसे भी पढे़ं: झारखंड में चक्रवाती तूफान गुलाब का पड़ सकता है आंशिक असर, लगातार बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी में आने वाला चक्रवात तूफान गुलाब ओडिशा के गोपालपुर के आसपास के क्षेत्र में टकराएगा. इसका आंशिक असर झारखंड के कई जिला में पड़ सकता है. साउथ ईस्टर्न रेलवे ने तूफान के कारण 26 और 27 सितंबर को कई ट्रेनों के रूट बदलाव किया है. जबकि कई ट्रेनों को एक दिन के लिए रद्द कर दिया है. 08571 टाटानगर से खुलकर विशाखापट्टनम जाने वाली स्पेशल ट्रेन को 27 सितंबर को रद्द कर दिया गया है. यह ट्रेन गुलाब तूफान के कारण 27 सितंबर को टाटानगर से नहीं खुलेगी.
स्टेशनों पर बनाया गया हेल्प डेस्क
वहीं हावड़ा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 26 सितंबर के दोपहर 2 बजे के बदले रात्रि 8 बजकर 35 मिनट पर खुलेगी. 02245 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया है. यह ट्रेन रात्रि 10 बजकर 50 मिनट पर खुलेगी. साउथ ईस्टर्न रेलवे ने चक्रवात तूफान गुलाब को देखते हुए बंगाल, ओडिशा से सटे रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया है. आपातकालीन समय से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया गया है.
इसे भी पढे़ं: बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव का क्षेत्र बना, ओडिशा, आंध्र प्रदेश में चक्रवात की चेतावनी
कई ट्रेनों के रूट में बदवाल
रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. खड़गपुर-टाटानगर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर-बालहरशाह होकर चलेगी. इनमें हावड़ा-सिकंदराबाद स्पेशल 02703, हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल 02245, हावड़ा-हैदराबाद स्पेशल 08645, संतरागाछी-तिरूपति स्पेशल 02609, हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल स्पेशल 02543, हावड़ा-तिरूचिरापल्ली स्पेशल 02663, टाटानगर-अर्नाकुलम स्पेशल 08189 शामिल है.