जमशेदपुरःटाटानगर रेलवे स्टेशन रेलवे यार्ड में मंगलवार को मालगाड़ी के तीन वैगन बेपटरी हो गए. इस कारण अप और डाउन मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है. टाटानगर रेलवे के एआरएम ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.
चक्रधरपुर रेल मंडल को दी गई घटना की सूचनाः चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर रेलवे स्टेशन के यार्ड में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस कारण टाटानगर में अप और डाउन दोनों मार्ग प्रभावित हुआ है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही टाटानगर रेलवे के एआरएम अभिषेक सिंघल और अन्य अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और इसकी सूचना चक्रधरपुर रेल मंडल को दी.
लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असरः इधर, दुर्घटना के बाद टाटानगर से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन के समय पर भी असर पड़ा है, जबकि मुख्य लाइन प्रभावित होने के कारण रेलवे ने अधिसूचना जारी कर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि अन्य ट्रेनों को टाटानगर स्टेशन के लाइन नंबर 1 से पास कराया गया है. हालांकि इस घटना को लेकर टाटानगर रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य लाइन को क्लियर करा दिया है, जबकि रेलवे ने दो ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है. इसे लेकर अधिसूचना जारी की गई है.
इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर
- 12809 (CSMT-HWH) को 3:17 बजे से ADTP पर रोका गया.
- 15022 (जीकेपी-एसएचएम) सीएनआई टीओ 05.12 बजे.
- 12802 (एनडीएलएस-पुरी) सीएनआई टीओ 05.35 बजे.
- 13288(आरजेपीबी-दुर्ग) सीएनआई टीओ 07.01 बजे और केजेडयू पर 07.22 बजे से 08.05 बजे तक नियंत्रित.
- 18114 (बीएसपी-टाटा) सीकेपी पर 05.40 बजे से 09.04 बजे तक नियंत्रित.
- 28182 (किर-टाटा) टाटा आगमन 08.35 बजे.
- 18029 (एलटीटी-एसएचएम) एसडब्ल्यूआर पासिंग 09.03 बजे.
- 12859 (सीएसएमटी-एचडब्ल्यूएच) टक्स पासिंग 09.09 बजे.
- 12833 (एडीआई-एचडब्ल्यूएच) पीएसटी पासिंग 09.06 बजे.
- 08146 (रू-टाटा) 08.33 बजे एलपीएच पर नियंत्रित.
- 12834 (एचडब्ल्यूएच-एडीआई) एएसबी टीओ 07.05 बजे.
- 12262 (एचडब्ल्यूएच-सीएसएमटी) एएसबी टीओ 09.06 बजे.
रद्द की गई ट्रेनें - ट्रेन नंबर 08162(सीकेपी-टाटा) जेसीओ 16.01.2024 को रद्द.
- ट्रेन नंबर 08160 (टाटा-खड़गपुर ) जेसीओ 16.01.2024 को रद्द.