जमशेदपुरः भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के आकस्मिक निधन पर राजनीतिक गालियारों में शोक की लहर है. केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि झारखंड प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ के निधन का दुःखद समाचार मिला. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है.
यह भी पढ़ेंःपूर्व सांसद और झारखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ का कोरोना से निधन
भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे और उनके परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद, पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता लक्ष्मण गिलुआ के निधन की दुखद सूचना मिली. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उन्हें निज धाम में स्थान दे.शोकाकुल परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना.
वहीं जमशेदपुर के सासंद विद्युतवरण महतो ने भी दुख चताया. उन्होंने कहा कि लक्षमण गिलुआ का निधन भाजपा तथा समाज के लिये अपूर्णीय क्षति है. ईश्वर दुख की इस घड़ी में परिवार को हिम्मत दे और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.
विधायक सरयू राय ने निजी क्षति बताया