झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में आर्ट इन इंडस्ट्रीज कार्यक्रम का आयोजन, देश के 17 नामी-गिरामी कालाकर ले रहे हैं भाग - जमशेदपुर न्यूज

जमशेदपुर में आर्ट इन इंडस्ट्रीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम 4 नवंबर तक चलेगा. इसमें देश के नामी-गिरामी कलाकार भाग ले रहे हैं. Art in Industries program in Jamshedpur

Art in Industries program in Jamshedpur
Art in Industries program in Jamshedpur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2023, 7:53 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 1:25 PM IST

जमशेदपुर में आर्ट इन इंडस्ट्रीज कार्यक्रम का आयोजन

जमशेदपुरः रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में टाटा स्टील के सालाना कार्यक्रम आर्ट इन इंडस्ट्रीज का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन प्रख्यात कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी और टाटा स्टील के कार्पोरेट सर्विसेज के वी पी चाणक्य चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान टाटा स्टील के विभिन्न वरिष्ठ और सेवानिवृत्त अधिकारी और कला प्रेमी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः एमपी से झारखंड पहुंचे बहरूपिया कलाकार, कहा- विलुप्ति की कगार पर सैकड़ों साल पुरानी कला

कोविड के बाद हो रहा है आयोजनःटाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा कि कोविड काल में यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया, जिसकी भरपाई करने की पूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने देश भर से आए नामी गिरामी कलाकारों का स्वागत किया.

4 नवंबर तक होगे कई कार्यक्रमःयह आयोजन 4 नवंबर तक चलेगा, जिसमें ख्यातिप्राप्त सभी कलाकार कैनवास पर अपने रंगों से जादू भरेंगे. शहर के स्कूली बच्चों के लिए आर्ट वर्कशॉप का भी आयोजन होगा. आज( 1 नवंबर) सर दोराबजी टाटा पार्क में विवेक शर्मा द्वारा एक आर्ट थैरेपी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जबकि 2 नवंबर की शाम को सीएफई में समसामयिक कला में मध्यम और रूपक पर लीना विंसेंट द्वारा एक वार्ता होगी. 3 नवंबर को जमशेदपुर नेचर ट्रेल में वेंकट रमन सिंह श्याम द्वारा बच्चों के लिए कार्यशाला होगी. 3 नवंबर की शाम सागर कलाकार सुबोध केरकर के साथ सामाजिक विचार विमर्श होगा. 4 नवंबर को, टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे, जिसमें वह प्रसिद्ध कलाकारों और विशिष्ट आगंतुकों के साथ बातचीत करेंगे.

नामी गिरामी कालाकार पहुंचे हैं जमशेदपुरःइस कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध कलाकारों की भागीदारी देखने को मिलेगी, जो कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे उनमें दुलारी देवी, चंद्रा भट्टाचार्जी, आर एम पलानीअप्पन, सबा हसन, माधुरी भादुड़ी, सोमनाथ मैती, फरहाद हुसैन, तृप्ति दवे, रथिन कांजी, सरोज वेंकट श्याम, सचिन सागरे, शांथामणि मुदैया, जॉर्ज मार्टिन पीजे और सोहन सिंह बिलौरिया शामिल हैं.

Last Updated : Nov 1, 2023, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details