झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानगो थाना प्रभारी 25 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई

मानगो थाना प्रभारी को एसीबी ने 25 हजार रुपए धूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है (Mango police station in charge arrested). यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव बलदेव सिंह की शिकातय के बाद एसीबी ने कार्रवाई की है.

Mango police station in charge arrested
Mango police station in charge arrested

By

Published : Nov 10, 2022, 1:44 PM IST

जमशेदपुर:एसीबी ने मानगो थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार को घूस लेते गिरफ्तार किया है (Mango police station in charge arrested). मानगो के थाना प्रभारी राजीव रंजन की गिरफ्तारी गुरुवार दोपहर उस वक्त गिरफ्तार की जब वे घूस की रकम ले रहे थे. उन्हे 25 हजार रूपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:रिश्वत लेते मुंशी गिरफ्तार, कहा- इंस्पेक्टर के लिए लिया था घूस

एसीबी ने रिश्वत लेते मानगो थाना प्रभारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी ने ये कार्रवाई इंटक नेता बलदेव सिंह की शिकायत पर की है. इसके सबंध में इंटक के राष्ट्रीय सचिव बलदेव सिंह ने बताया कि बीते दिनों उनकी बाइक की टक्कर हो गई थी. इस संबंध में दूसरे पक्ष ने थाने में शिकायत की थी. शिकायत के बाद उन्होंने कोर्ट से जमानत ले ली. मगर जमानत के बाद भी थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार 50 हजार की मांग कर रहे थे. अंत में उन्होंने 25 हजार रुपए में बात पक्की हुई. फिलहाल एसीबी की टीम थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर सोनारी स्थित कार्यालय ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

पिछले दिनों यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव बलदेव सिंह की बाइक की एक अन्य बाइक के साथ मानगो चौक के पास टक्कर हो गई थी. जिसके बाद बलदेव सिंह के खिलाफ मानगो थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद इस मामले में उन्होंने न्यायलय से समानत ले ली थी. इसके बाद भी मानगो थाना प्रभारी पैसों की डिमांड कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने एसीबी से शिकायत कर दी थी. जिसपर कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details