झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: सरकारी नलों में मोटर लगानेवालों के खिलाफ मानगो नगर निगम ने चलाया छापेमारी अभियान, विभिन्न स्थानों से कुल पांच मोटर जब्त

सरकारी नलों में मोटर लगानेवालों के खिलाफ मानगो नगर निगम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न स्थानों से कुल पांच मोटर जब्त किए गए हैं. इस दौरान निगम की टीम ने हिदायत देकर लोगों को छोड़ दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-May-2023/jh-eas-01-sarkari-nal-motar-jabt-rc-jh10004_20052023211841_2005f_1684597721_678.jpeg
Mango Municipal Corporation Raid

By

Published : May 20, 2023, 10:37 PM IST

जमशेदपुर: मानगो नगर निगम क्षेत्र के घरों में लगे सरकारी नलों में मोटर लगाने वालों के खिलाफ निगम की कार्रवाई जारी है. शनिवार को मानगो नगर निगम की उड़न दस्ता टीम ने अलग-अलग स्थानों में छापेमारी कर पांच मोटर को जब्त किया है. इस दौरान लोगों को चेतावनी दी गई कि फिर पकड़े गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर घरों में लगे सरकारी नलों में मोटर लगाने के खिलाफ शनिवार को शंकोसाई इलाके में कार्रवाई की गई. जिसमें पांच मोटर जब्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, आक्रोशित ग्रामीणों को देखकर विभागीय अधिकारी फरार

कैंप में आकर वैध पानी कनेक्शन के लिए आवेदन देने की अपील: मानगो नगर निगम की टीम शनिवार को शंकोसाई इलाके के निचले क्षेत्र में रहनेवाले लोगों के पास पहुंची. इस दौरान लोगों को कैंप में आकर पानी का वैध कनेक्शन लेने के लिए आवेदन देने की अपील की. लोगों से स्पष्ट कहा गया कि अगर बिना कनेक्शन पानी लेते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावे जवाहर नगर, कुमकुम बस्ती, उलीडीह आदि क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जल संयोजन के लिए कैंपेन चलाया गया.

सरकारी नलों में मोटर लगाया तो होगी कार्रवाई: गर्मी में मानगो नगर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या विकराल हो गई है. इसको लेकर उपायुक्त को कई शिकायत मिल रही थी. घरों में लगे सरकारी नलों में मोटर लगाने के कारण पानी सभी जगह नहीं पहुंच पा रहा है. इसे देखते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने सख्त कदम उठाया है. उन्होंने मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया था कि इस मामले में घरों में जांच कर के मोटर जब्त कर कानूनी कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details