जमशेदपुर:झारखंड महासमर में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी प्रचार के लिए जनता के बीच जाने से पहले मंदिर-मस्जिद में हाजिरी लगा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार सुबह पोटका विधानसभा सीट से बीजेपी महिला प्रत्याशी मेनका सरदार अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित प्रभु जगन्नाथ के दरबार में पूजा-अर्चना करने पहुंची.
झारखंड विधानसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. सुबह जनता के बीच प्रचार-प्रसार करने जाने से पहले मंदिर और मस्जिद में हाजिरी लगा रहे हैं. इसके बाद ही वे जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं, क्षेत्र भ्रमण के दौरान गलियों में बने छोटे-छोटे मंदिरों में भी मत्था टेकते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम गुरुवार को पोटका विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी मेनका सरदार ने खासमहल स्थित प्रभु जगन्नाथ के दरबार पहुंची और घंटों ध्यान लगाकर चुनाव में अपनी जीत के लिए कामना की.