झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जनता के बीच जाने से पहले भगवान के दरबार में माथा टेक रहे नेता, मेनका सरदार ने मांगी जीत की दुआ - Maneka Sardar worshiped at Jagannath temple

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में प्रचार-प्रसार का दौर तेज हो चुका है. सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को पोटका विधानसभा सीट से बीजेपी महिला प्रत्याशी मेनका सरदार ने खासमहल स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में घंटों पूजा-अर्चना कर अपनी जीत के लिए प्रभू से आशीर्वाद मांगा.

बीजेपी प्रत्याशी मेनका सरदार

By

Published : Nov 21, 2019, 1:20 PM IST

जमशेदपुर:झारखंड महासमर में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी प्रचार के लिए जनता के बीच जाने से पहले मंदिर-मस्जिद में हाजिरी लगा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार सुबह पोटका विधानसभा सीट से बीजेपी महिला प्रत्याशी मेनका सरदार अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित प्रभु जगन्नाथ के दरबार में पूजा-अर्चना करने पहुंची.

वीडियो में देखें पूरी खबर

झारखंड विधानसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. सुबह जनता के बीच प्रचार-प्रसार करने जाने से पहले मंदिर और मस्जिद में हाजिरी लगा रहे हैं. इसके बाद ही वे जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं, क्षेत्र भ्रमण के दौरान गलियों में बने छोटे-छोटे मंदिरों में भी मत्था टेकते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम गुरुवार को पोटका विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी मेनका सरदार ने खासमहल स्थित प्रभु जगन्नाथ के दरबार पहुंची और घंटों ध्यान लगाकर चुनाव में अपनी जीत के लिए कामना की.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में CM ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- वोट मजबूत सरकार को दे ना कि मजबूर सरकार को

पोटका विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार बीजेपी की टिकट पर किस्मत आजमा रहीं मेनका सरदार नामांकन के दिन भी खासमहल स्थित इसी जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने के बाद नामांकन दाखिल की थी. गुरुवार सुबह मेनका बिना समर्थकों के अकेली मंदिर पहुंची थी. खासमहल स्थित यह जगन्नाथ मंदिर काफी चर्चित रहा है. ऐसी मान्यता है कि यहां आकर जो भी मन्नत मांगता है, उसकी मन्नत जरुर पूरी होती है. मेनका सरदार भी इसी उम्मीद के साथ प्रभु जगन्नाथ के दरबार में पहुंची और पुरोहितों के मंत्रोच्चारण के बीच घंटों पूजा-पाठ किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details