जमशेदपुरः शहर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुईंयाडीह में बीच बचाव करने आए तरुण को युवकों ने गोली मार दी. जिससे वह घायल हो गया. पीड़ित को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जमशेदपुर: विवाद सुलझाने गए युवक को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती - जमशेदपुर में आपराधिक मामले
जमशेदपुर के सीतारामडेरा के शीतला मंदिर के पास झगड़ा सुलझाने गए एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. घायल युवक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
युवक को गोली मारी
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः पैसे के विवाद में होटल मालिक ने चलाई गोली, एक की मौत, आरोपी फरार
स्थानीय लोगों ने बताया कि करुण युवक सांप पकड़ने का काम करता है. वह बाइक से अपने घर जा रहा था. तभी शीतला मंदिर के पास बांके, राहुल राज और एक अन्य युवक किसी युवक के साथ झगड़ा कर रहे थे. झगड़ा सुलझाने तरुण गया. इसी बीच किसी ने बंदूक से तरुण पर फायरिंग कर दी. तरुण को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.