झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर के बागबेड़ा में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस - Bagbera police station in-charge Rajesh Singh

पूर्वी सिंहभूम के बागबेड़ा थाना (Bagbera Police Station ) क्षेत्र में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी. मरने वाले शख्स का भी आपराधिक इतिहास था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

man-murdered-with-knife-in-jamshedpur
जमशेदुर के बागबेड़ा में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

By

Published : Aug 22, 2021, 1:23 PM IST

जमशेदपुरः बागबेड़ा थाना (Bagbera Police Station ) क्षेत्र के रेलवे स्कूल के पीछे निर्माणाधीन मकान में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की चाकू मार हत्या कर दी. रविवार की सुबह घटना की सूचना मिली, तो बागबेड़ा थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम राजू है, जो रामनगर का रहने वाला था.

यह भी पढ़ेंःऔरंगजेब को जमशेदपुर पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, अय्याशी के लिए अपनाया था नया हथकंडा

बताया जा रहा है राजू सब्जीवाला का आपराधिक इतिहास रहा है. हत्या और अन्य आपराधिक मामलों में जेल भी जा चुका है. एक वर्ष पहले ही राजू जेल से बाहर निकला था. जेल से बाहर निकलने के बाद राजू पर क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाया गया था. इससे वह बागबेड़ा थाने में समय-समय पर आकर हाजिरी लगाया करता था.

जानकारी देते थाना प्रभारी

सुबह में मिली हत्या की सूचना

ग्रामीणों ने बताया कि राजू खूब नशे का सेवन भी करता था. परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर रात किसी ने फोन किया और राजू बाहर निकल गया. इसके बाद घर नहीं लौटा. रविवार की सुबह हत्या की सूचना मिली.

शीघ्र शुरू की जाएगी कार्रवाई

बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचतक शव की शिनाख्त की, उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि राजू के शरीह पर कई निशान दिखे हैं और प्रथम दृष्टया चाकू से हत्या लग रहा है. उन्होंने कहा कि राजू के परिजन से बयान लिया गया है, जिसमें कई नाम बताया गया है. हालांकि, राजू भी अपराधी चरित्र का था और सीसीए के तहत लगातार थाने में आकर हाजिरी लगा रहा था. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए शीघ्र कार्रवाई शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details