झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः हाथी के हमले से युवक की मौत, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना - जमशेदपुर में जंगली हाथियों का झुंड

जमशेदपुर में जंगली हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने शव को देखकर मामले की सूचना वन विभाग को दी.

wild elephant attack
युवक की मौत

By

Published : Aug 14, 2020, 11:01 AM IST

जमशेदपुरःशहर में जंगली हाथियों के आंतक से ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग भी परेशान है. चाकुलिया वन क्षेत्र अंतर्गत मौरबेड़ा गांव के एक ग्रामीण को जंगली हाथी ने हमला कर मार डाला. शुक्रवार को शव को देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी.

चाकुलिया वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड
बता दें कि पिछले कई महीनों से जंगली हाथियों का झुंड चाकुलिया वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में हाथियों का झुंड खेत की फसलों को बर्बाद कर रहा है. जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र में 20 से 25 की संख्या में हाथियों का झुंड है. जिसमें से एक जंगली हाथी अलग-थलग घूम रहा है, जिसने आतंक मचा रखा है. वहीं, वन विभाग भी इन हाथियों के आतंक से परेशान है.

इसे भी पढ़ें-रांची: अकुशल शहरी श्रमिकों को रोजगार की गारंटी देगी सरकार, सीएम श्रमिक योजना का शुभारंभ आज

हमले में एक युवक की मौत
गुरुवार रात चाकुलिया बाजार से मौरबेड़ा गांव वापस जा रहे एक ग्रामीण को जंगली हाथी ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. ग्रामीण के अनुसार झुंड में 13 की संख्या में हाथी हैं. इस घटना में राम चंद्र मुर्मू की मौत हो गई है. शुक्रवार सुबह तक उसका शव जंगल में ही पड़ा रहा. वहीं, आसपास हाथियों का झुंड है, जिसकी वजह से कोई शव के पास नहीं जा रहा है. फिलहाल ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की सूचना दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details