जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम के परसुडीह थाना क्षेत्र में 52 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कीताडीह पोस्ट ऑफिस रोड में रहने वाले 52 वर्षीय कमलदीप नाम के व्यक्ति ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के दौरान मृतक की दोनों बेटियां बाजार गई हुई थी. पत्नी कई दिनों से मायके में रह रही थी. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- पूर्वी सिंहभूमः अलग-अलग हादसे में 5 की मौत, इलाके में मातम