झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेटियों को बाजार भेज पिता ने लगाई फांसी, पत्नी से अलग रहने पर था परेशान - जमशेदपुर में बेटियों को बाजार भेज पिता ने लगाई फांसी

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कीताडीह पोस्ट ऑफिस रोड में रहने वाले 52 वर्षीय कमलदीप नाम के व्यक्ति ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के दौरान मृतक की दोनों बेटियां बाजार गई हुई थी. पत्नी कई दिनों से मायके में रह रही थी.

Elder committed suicide by hanging
Elder committed suicide by hanging

By

Published : Aug 4, 2020, 4:32 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम के परसुडीह थाना क्षेत्र में 52 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कीताडीह पोस्ट ऑफिस रोड में रहने वाले 52 वर्षीय कमलदीप नाम के व्यक्ति ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के दौरान मृतक की दोनों बेटियां बाजार गई हुई थी. पत्नी कई दिनों से मायके में रह रही थी. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- पूर्वी सिंहभूमः अलग-अलग हादसे में 5 की मौत, इलाके में मातम

क्या हैं मामला

जानकारी के मुताबिक कमलदीप का उसकी पत्नी से पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. पत्नी कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी. जिसके कारण कमलदीप तनाव में रहता था. कमलदीप की दो बेटियां उसके साथ उसके घर में रहती थी. मंगलवार सुबह में ही कमलदीप आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन बेटियों को इसकी भनक लग गई थी, जिसके बाद दोनों बेटियों ने अपने पिता को समझाया था. मामले की जानकारी देते हुए परसुडीह थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि कमलदीप ने अपनी दोनों बेटियों को किसी काम से बाजार भेजकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details