झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने पर पिटाई, लोगों ने आरोपी शख्स को किया पुलिस के हवाले - Jharkhand news

जमशेदपुर में नाबालिग छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने वाले व्यक्ति की पिटाई हुई है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया है. पूरा मामला जुगसलाई थाना क्षेत्र का है.

Man beaten for showing vulgar videos to girl students in Jamshedpur
जमशेदपुर

By

Published : Jun 11, 2022, 5:43 PM IST

जमशेदपुरः शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल की नाबालिग छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने वाले एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद आरोपी शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- Video: बोकारो में शिक्षक की पिटाई, छात्रा से छेड़खानी का मामला

जुगसलाई के एक गर्ल्स स्कूल रोड के पास 45 वर्षीय व्यक्ति द्वारा नाबालिग स्कूल की छात्राओं से छेड़खानी करने के मामले में स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मामले में पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है. इस मामले में स्थानीय महिला समाज सेविका ने बताया कि स्कूल आने वाली छात्राओं से छेड़खानी करता और छोटी बच्चियों को जबरन हाथ पकड़कर वो व्यक्ति अपने पास बुलाता था.

जानकारी देतीं समाजसेवी

क्या है पूरा मामलाः जुगसलाई ग्वालापारा निवासी 45 वर्षीय रियाज अली नामक व्यक्ति रोजाना गर्ल्स स्कूल के पास खड़ा रहता था और स्कूल में जा रही नाबालिग छात्राओं को रोककर छेड़ने का प्रयास करता था. शनिवार के दिन उसने नाबालिग छात्राओं का हाथ पकड़कर रोका और उन्हें जबरन अश्लील वीडियो दिखाने लगा. किसी तरह छात्राएं रोते हुए आरोपी का हाथ छुड़ाकर भाग खड़ी हुईं. इसके बाद वो सीधे स्कूल जाकर शिक्षिकाओं को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उस व्यक्ति को खदेड़ कर दबोचा गया और उसकी पिटाई कर जुगसलाई पुलिस के हवाले कर दिया गया.


इस घटना के बाद मौके पर पहुंची समाजसेविका चंदन जायसवाल ने बताया कि इस मामले कि जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन को दी गयी है. आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत थाना में दर्ज कराई गयी है. उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति कई दिनों से यह हरकत कर रहा था, आज तो वो बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाने का प्रयास किया है. फिलहाल पुलिस रियाज अली को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details