झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में कोरोना से 2 की मौत, पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 104 हुई

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. शुक्रवार को जमशेदपुर में कोरोना से दो व्यक्तियों की मौत हुई है. अब जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 104 पहुंच गई है. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3397 हो चुकी है.

tmh jamshedpur
टीएमएच, जमशेदपुर

By

Published : Aug 14, 2020, 5:53 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. शुक्रवार को जमशेदपुर में कोरोना से दो व्यक्तियों की मौत हुई है. अब जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 104 पहुंच गई है. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3397 हो चुकी है.

टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) में शुक्रवार को बिरसानगर निवासी 50 वर्षीय महिला की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई. इन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने पर 12 अगस्त को बिस्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना जांच के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें कोविड वार्ड के सीसीयू में शिफ्ट किया गया था, लेकिन शुक्रवार को उनकी मौत हो गई. उन्हें पूर्व से शुगर की भी शिकायत थी. दूसरी मौत भी बिरसानगर के एक 57 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. इन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर सात अगस्त को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जमशेदपुर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3397 हो चुकी है. जिसमें से 1644 कोरोना के मामले पूर्वी सिंहभूम में एक्टिव है. शुक्रवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा 104 तक जा पहुंचा है.

इसे भी पढ़ें-बांग्लादेश-म्यांमार के रास्ते नक्सलियों तक पहुंचता है विदेशी हथियार, इस कोड का होता है इस्तेमाल

18 को जांच के लिए चलेगा अभियान

कोरोना जांच के लिए एक बार फिर जिले में 18 अगस्त को व्यापक अभियान चलाया जाएगा. इसे लेकर पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त सूरज कुमार ने जिला समाहरणालय के सभागार में बैठक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को रैपिड टेस्टिंग किट के उपयोग पर दिशा-निर्देश दिए हैं. उपायुक्त ने बताया है कि सभी प्रखंडों में रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है. आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों की भी कोविड-19 जांच ससमय कराने के साथ डाटा संग्रह किया जा रहा है. कंटेनमेंट जोन में बांस का घेरा बनाते हुए पोस्टर चिपकाने को कहा गया है, जिसमें जोन के नियम लिखे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details