झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Mahatma Gandhi Jayanti: स्वार्थ के लिए कुछ राजनीतिक दल कर रहे गांधीजी के नाम का इस्तेमाल- बन्ना गुप्ता - Jamshedpur news

जमशेदपुर में महात्मा गांधी जयंती (Gandhi Jayanti in Jamshedpur) के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मानगो गांधी मैदान में इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि (Health Minister Banna Gupta paid tribute) दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के दौर में स्वार्थ के लिए कुछ सियासी दल गांधीजी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Mahatma Gandhi Jayanti in Jamshedpur Health Minister Banna Gupta paid tribute
जमशेदपुर

By

Published : Oct 2, 2022, 1:36 PM IST

जमशेदपुरः पूरा देश महात्मा गांधी को उनकी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) के मौके पर उन्हें याद कर रहा है. साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री को भी लोग (Lal Bahadur Shastri birth anniversary) याद कर रहे हैं. जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान में देश की दो महान विभूतियों की जयंती के अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि (Health Minister Banna Gupta paid tribute) दी. मंत्री ने दोनों की प्रतिमा और तस्वीर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज हमें गांधीजी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. लेकिन कुछ राजनीतिक अपने स्वार्थ के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राज्यपाल और सीएम की श्रद्धांजलि, लाल बहादुर शास्त्री को भी किया याद


जमशेदपुर दौरे पर आए जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मानगो गांधी मैदान में गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित (Health Minister paid tribute Mahatma Gandhi) की. साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर भी पुष्प अर्पित करते उन्हें नमन (Banna Gupta paid tribute to Lal Bahadur Shastri) किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनके समर्थक और भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

देखें वीडियो


स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज इस पावन अवसर पर वो देश के महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. आज हमें महात्मा गांधीजी के विचारों को आत्मसात कर उस पर चलना है, उनके विचार आज भी जीवित है. महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर आज हमारा देश आगे बढ़ रहा है और बापू के दिये गए आदर्शों के कारण ही हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि आज कुछ राजनीतिक दल अपने स्वार्थ के लिए गांधीजी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने नारी सशक्तिकरण और स्वच्छता पर बोलते हुए कहा कि गांधीजी भी चाहते थे इस समाज में नारी का सशक्तिकरण हो तभी समाज आगे बढ़ सकता है. नारी सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट को मजबूत करेंगे ताकि भ्रूण हत्या को रोका जा सके.


इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा को याद दिलाते हुए कहा कि आज देश की सीमा पर तैनात वीर सपूतों के कारण आज हमारा देश सुरक्षित है. देशवासियों को अपनी सेना पर गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details