जमशेदपुरः पूरा देश महात्मा गांधी को उनकी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) के मौके पर उन्हें याद कर रहा है. साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री को भी लोग (Lal Bahadur Shastri birth anniversary) याद कर रहे हैं. जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान में देश की दो महान विभूतियों की जयंती के अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि (Health Minister Banna Gupta paid tribute) दी. मंत्री ने दोनों की प्रतिमा और तस्वीर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज हमें गांधीजी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. लेकिन कुछ राजनीतिक अपने स्वार्थ के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राज्यपाल और सीएम की श्रद्धांजलि, लाल बहादुर शास्त्री को भी किया याद
जमशेदपुर दौरे पर आए जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मानगो गांधी मैदान में गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित (Health Minister paid tribute Mahatma Gandhi) की. साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर भी पुष्प अर्पित करते उन्हें नमन (Banna Gupta paid tribute to Lal Bahadur Shastri) किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनके समर्थक और भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.