जमशेदपुर/बोकारोः आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर राज्य के सभी जिलों में भगवान शिव की आराधना में भक्त लगे हैं. बोकारो से करीब 50 किलोमीटर दूर गौरी नाथधाम में लोग दूर दराज से पहुंच कर पूजा अर्चना कर रहे हैं, तो वहीं, जमशेदपुर के सभी शिवालयों में भक्त जलाभिषेक करने और बेल पत्र चढ़ाने के लिए मंदिर के सामने लंबी कतारों में खड़े हैं.
बोकारो के निकट पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के चिरका में स्थित गौरीनाथ धाम मंदिर चिरका धाम के नाम से भी जाना जाता है. ये देश का एकलौता ऐसा मंदिर है जहां शिव और पार्वती एक ही गर्भगृह में एक शिवलिंग में विराजते हैं. यही वजह है लोग दूर दराज से यहां शिव पार्वती रूपी शिवलिंग पर जलाभिषेक करने आते हैं. मान्यता है कि जो भक्त सच्चे दिल से भोलेनाथ और मां गौरी की पूजा करते हैं, उनकी सारी मुरादें पूरी करते हैं.