झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में सूर्य मंदिर छठ घाट पर महाआरती का आयोजन, अद्भुत छटा को देख मंत्रमुग्ध हुए लोग - जमशेदपुर न्यूज

जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. छठ घाट पर बनारस से आए पंडितों ने भव्य आरती की. जिसे देख लोग आनंदित हो उठे.

Maha Aarti organized at Sun Temple Chhath Ghat in Jamshedpur
Maha Aarti organized at Sun Temple Chhath Ghat in Jamshedpur

By

Published : Aug 22, 2023, 11:42 AM IST

देखें वीडियो

जमशेदपुरः सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति की ओर से श्रावण माह की सातवीं सोमवारी के अवसर पर संध्याकाल में बनारस के गंगा घाट की तर्ज पर महाआरती का आयोजन किया गया. भव्य महाआरती को देखने के लिए सिदगोड़ा समेत आसपास के क्षेत्र के हजारों लोग पहुंचे. सूर्य मंदिर के छठ घाट के अविरल कल-कल करते जल के बीच आयोजित महाआरती का भव्य और दिव्य दृश्य बहुत मनोरम लग रहा था. इस दौरान श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए.

ये भी पढ़ेंः बनारस गंगा घाट की तर्ज पर धनबाद के राजेंद्र सरोवर में हुई शिव महाआरती, हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का लिया आशीर्वाद

महाआरती के दौरान सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, सांसद विद्युत वरण महतो व अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे. बनारस से आये पांच सदस्यीय पंडितों के साथ जमशेदपुर के पंडितों ने भक्ति से ओतप्रोत, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाआरती की. महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ ऐसी उमड़ी कि सूर्य मंदिर के छठ घाट पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची.

बनारस से आये पंडितों ने बनारस के गंगा घाट के जैसे आरती प्रारंभ की तो लोग बस देखते ही रह गए. आरती के दौरान भक्ति और आस्था का विहंगम नजारा दिखा. घंट- घड़ियाल व शंख ध्वनि के बीच महाआरती के स्वर से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया. महाआरती के दृश्य देख हर किसी की आस्था उफान पर थी. एक घंटे तक चली महाआरती के दौरान जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. इस दौरान पूरे विधि-विधान के साथ छठ घाट के बीच में मौजूद महाशिवालाय की भव्य एवं दिव्य महाआरती की गयी. शंख, डमरू, घरीघंट की ध्वनि और शानदार आतिशबाजी के बीच पूरे तालाब परिसर में जलते दीपकों के लौ की अद्भुत छटा को देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए.

इस अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश की आध्यात्मिक राजधानी बनारस से शुरू हुई गंगा महाआरती का चलन पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है. लौहनगरी जमशेदपुर के सभी लोगों के लिए बनारस जाकर इसका आनंद लेना संभव नहीं है. इसलिए सूर्य मंदिर के पवित्र छठ घाट पर इसका आयोजन किया गया. जिसमें शामिल होकर हजारों श्रद्धालु आनंदित हुए. उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष इसका आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details