झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Madhuri Dixit Birthday: प्रशंसक पप्पू सरदार ने धूमधाम से धक-धक गर्ल का मनाया बर्थ-डे, पूर्जा अर्चना कर की भगवान से सुखमय जीवन की कामना - जमशेदपुर पप्पू सरदार

बॉलीवुड की अदाकारा माधुरी दीक्षित के सबसे बड़े फैन में से एक जमशेदपुर के पप्पू सरदार ने इस बार अभिनेत्री का बर्थ डे अलग अंदाज में मनाया.

Madhuri Dixit Birthday
प्रशंसक पप्पू ने सादगी के साथ धक-धक गर्ल का मनाया बर्थ डे

By

Published : May 15, 2023, 3:12 PM IST

प्रशंसक पप्पू सरदार ने धक-धक गर्ल का मनाया बर्थ डे

जमशेदपुर:बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार ने धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का जन्मदिन सोमवार (15 मई) को धूमधाम से मनाया. इस बार पप्पू सरदार माधुरी दीक्षित के जन्मदिवस पर ना तो केक काटा और ना ही चाट बांटा. इस बार अलग अंदाज में बर्थ डे सेलिब्रेट किया. हरि कीर्तन और पूजा अर्चना कर अभिनेत्री के सुखमय जीवन की प्रार्थना भगवान से की.

ये भी पढ़ें:बीजेपी 'द केरल स्टोरी' की बात कर सकती है, लेकिन धरने पर बैठी बेटियों को न्याय नहीं दे सकती: कांग्रेस

वैसे तो अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जन्मदिन 15 मई को है. फैन पप्पू सरदार 14 मई -15 मई के मध्य रात को उनका जन्मदिन मनाते हैं. गौरतलब है कि जमशेदपुर में पप्पू सरदार पिछले कई वर्षों से बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जन्मदिन पूरे धूमधाम से मनाते हैं. मगर इस वर्ष ना तो पप्पू सरदार ने केक काटा और ना ही हंगामा हुआ. इस वर्ष पूरी सादगी पूर्ण हरि कीर्तन के साथ माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाया गया. जहां देर रात तक कई लोग हरि कीर्तन में शामिल होकर भगवान के दरबार में अपनी हाजिरी लगा रहे थे.

पप्पू सरदार का तोहफा अनमोल:हरि कीर्तन में शामिल इस्कॉन के विदेशी मेहमान भी शामिल थे. वहीं इस अवसर पर इस्कॉन के सदस्यों ने कहा कि माधुरी दीक्षित के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी अभिनेत्री के जन्मदिन पर लोग उन्हें मुबारकबाद देंगे. कुछ लोग उपहार भी देंगे. मगर माधुरी दीक्षित के भाई पप्पू सरदार के द्वारा उनके जन्मदिन पर जो तोहफा दिया जा रहा है वह अनमोल है.

वहीं इस अवसर पर हरि कीर्तन में मौजूद पप्पू सरदार ने कहा कि कुछ ही महीने पहले मेरी बहन माधुरी दीक्षित की माता जी का देहांत हो गया था. कहा कि इसी कारण इस वर्ष पूरी सादगी के साथ अपनी बहन का जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर कई विदेशी मेहमान भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details