झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur Golden Baby League: लोयोला पावर रेंजर्स ने पीजेपी लिटिल स्टार्स टीम को चटाई धूल, जानिए अन्य टीमों का कैसा रहा प्रदर्शन - झारखंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन

जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग 2023 के दूसरे संस्करण में हर रविवार विभिन्न आयु वर्ग के फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. जिसमें नन्हें फुटबॉलरों का कमाल जारी है. इसी क्रम में रविवार को खेले गए मैच में लोयोला पावर रेंजर्स ने पीजेपी लिटिल स्टार्स को करारी शिकस्त दी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-September-2023/jh-eas-01-golden-bsby-legue-rc-jh10004_10092023183445_1009f_1694351085_817.jpg
Jamshedpur Golden Baby League

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2023, 10:28 PM IST

जमशेदपुरः लोयोला पावर रेंजर्स की लोयोला स्कूल अंडर-9 आयु वर्ग की टीम ने जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग के 29वें वीकेंड के दौरान अपने एक मैच में जीत हासिल की है. लोयला की टीम ने पीजेपी लिटिल स्टार्स को 5-0 से हराया है. दोनों टीमें शुरुआत से ही बेबी लीग का अभिन्न हिस्सा रही हैं और जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और टीएफए में एक और रोमांचक दिन में उन्होंने एक बार फिर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मैच का आयोजन जमशेदपुर के टाटा फुटबॉल अकादमी मैदान में किया गया.

ये भी पढ़ें-Jamshedpur Golden Baby League 2023: लीग में पहुंची राष्ट्रीय महिला टीम की स्टार्स, बच्चों को दिए कई टिप्स

अंडर-7 और अंडर-9 वर्ग की टीमों को TFA स्थानांतरित किया गयाःवहीं अंडर-5 श्रेणी के बेबी लीग के सभी मैच पूरे हो चुके हैं. इस कारण अंडर-5 श्रेणी की टीमें रविवार को खेल मैदान नहीं पहुंची थी. JRD टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तीरंदाजी ग्राउंड में अंडर-11 वर्ग और अंडर-13 वर्ग को शामिल करने के लिए अंडर-7 और अंडर-9 वर्ग की टीमों को TFA में स्थानांतरित कर दिया गया है.

विभिन्न श्रेणियों में बच्चों को किया गया है विभाजितःझारखंड फुटबॉल एसोसिएशन और झारखंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन साथ मिलकर जमशेदपुर एफसी में 10 महीने तक चलने वाले जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन कर रही है. जहां शहर भर के बच्चों को अंडर-5, अंडर-7, अंडर-U9,अंडर-11 और अंडर-13 श्रेणियों में विभाजित किया गया है. 10 महीने तक चलने वाला यह टूर्नामेंट हर रविवार सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा, ताकि बच्चों के विकास को और बढ़ावा दिया जा सके और स्कूल के समय के बाद वीकेंड के दौरान क्लब द्वारा चलाए जा रहे मौजूदा कार्यक्रम से स्कूलों को जोड़ा जा सके.

विभिन्न श्रेणियों के कुल 1546 बच्चों ने लिया फुटबॉल टूर्नामेंट में भागः इस रविवार को कुल 1546 बच्चों ने विभिन्न आयु वर्ग के फुटबॉल मैच में भाग लिया. जिसमें अंडर-7 वर्ग में 343 छात्र, अंडर-9 वर्ग में 621 छात्र, अंडर-11 वर्ग में 276 छात्र और अंडर-13 वर्ग में 306 छात्र शामिल हुए. वहीं अंडर-7 वर्ग ने 38 मैच खेले गए, जबकि अंडर-13 और अंडर-11 वर्ग ने 14 मैच खेले गए. अंडर-9 वर्ग ने पूरे दिन में लगभग 42 मैच खेले. बेबी लीग अब जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तीरंदाजी मैदान और टीएफए दोनों में खेला जा रहा है. आने वाले समय में और अधिक वेन्यू जोड़े जाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details