जमशेदपुर: शहर के साकची थाना अंतर्गत साकची बाजार परिषर में एक दुकान में रखे पेपर में अचानक आग लग गई. जिससे वहां बने लगभग आधा दर्जन झोपड़ी नुमा दुकान जलकर राख हो गए, हालांकि गनीमत यह रही कि इस आगजनी की घटना में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
जमशेदपुर में आगजनी की घटना से लाखों का नुकसान, अग्निशमन विभाग की दो दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत साकची बाजार परिषर में एक दुकान में रखे पेपर में अचानक आग लग गई. जिसके कारण आसपास की लगभग आधा दर्जन झोपड़ी नुमा दुकान जलकर राख हो गए. वहीं, झारखंड अग्निशमन विभाग की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दुकान में लगी आग
ये भी देखें-बच्चों में हुनर के लिए शिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित, फरवरी में होगा राज्यस्तरीय स्किल कंपटीशन
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक दुकान में पेपर और कचरे के ढेर में आग लग गई. जिसके कारण आग आस-पास के इलाकों में फैल गई. इधर घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिसकर्मी भी पहुंचे और लोगों से इस संबंध में जानकारी ली. स्थानीय लोगों के अनुसार अगर समय पर दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंचती तो एक बड़ी आगजनी की घटना हो सकती थी.