जमशेदपुरः जिले में सरकारी शराब दुकानों में बिना रसीद दिए करोड़ों के शराब बेचे जा रहे हैं. 2018 में पूर्वी सिंहभूम में लगभग 5 लाख 80 हज़ार पेटी शराब यानि 232 करोड़ की शराब बिना किसी रसीद दिए बेच दी गई. शराब की बिक्री की जिम्मेदारी सरकारी विभाग के पास होने के बाद भी रसीद को लेकर लापरवाही देखी जा रही है. जिससे कर्मचारी मनमाने ढ़ग से पैसे वसूलते रहे हैं.
शराब दुकानों में कर्मियों को रखने की जिम्मेदारी सुमुख इंटरप्राइजेज नाम की मैन पावर प्रोवाइडर कंपनी को दिया गया है. कंपनी ने भी कर्मियों को रसीद देने के निर्देश जारी कर रखे हैं. लेकिन शहर के किसी भी शराब दुकान में रसीद ना तो दिया जा रहा. केवल एस्कॉर्ट का मिलान कर सरकार को भेज दिया जाता है. सरकार के शराब बेचने से शराब की बोतलों की फीस भी बढ़ा दी गई है. जिसके बावजूद सरकार को शराब बिक्री में लगातार नुकसान उठाने पड़ रहे हैं.