झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में स्टेशन रोड का मयखाना सील, कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई - Liquor shop sealed for violation rules

पूर्वी सिंहभूम प्रशासन ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के बाद दोपहर दो बजे के बाद दुकान बंद न करने के मामले में जमशेदपुर में बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने स्टेशन रोड स्थित एक शराब की दुकान पर कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर उसे तीन दिन के लिए सील कर दिया है.

Liquor shop sealed for violation of lockdown rules on station road in Jamshedpur
जमशेदपुर में स्टेशन रोड का मयखाना सील

By

Published : May 4, 2021, 9:39 PM IST

जमशेदपुर:शहर के भाग बड़ा क्षेत्र में प्रशासन की ओर से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने मुख्य सड़क पर स्थित शराब की दुकान में गाइडलाइन का उल्लंघन पाया. इस पर मजिस्ट्रेट ने शराब दुकान को 72 घंटे के लिए सील कर दिया.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ कोरोना से लड़ रहे पुलिसकर्मी

जमशेदपुर में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इस पर नियंत्रण के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से लगातार कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं कोरोना के चेन तोड़ने के लिए शासन की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत राज्य सरकार दोपहर 2 बजे के बाद दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. आदेश का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार फील्ड में गश्त कर रही है.

इस कड़ी में बागबेड़ा और आया पास के इलाके में प्रशासन की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम स्टेशन रोड स्थित एक सरकारी शराब की दुकान पर पहुंची, यहां भीड़ लगी थी . पुलिस बल के साथ पहुंची टीम को शराब दुकान में अन्य नियमों का उल्लंघन भी मिला. जांच के दौरान पाया गया कि शराब दुकानदार अवैध रूप से दुकान के पीछे शराब पिलाने का काम कर रहा था. इस पर मजिस्ट्रेट बलवन्त सिंह के आदेश पर शराब दुकान को सील कर दिया गया.

नियमों का मिला उल्लंघन
मजिस्ट्रेट बलवंत सिंह ने बताया कि शराब दुकान में कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन मिला. यहां बिना इजाजत अवैध तरीके से शराब पिलाई जा रही थी. वर्तमान हालात में सरकार द्वारा दिये गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए शराब दुकान को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details