झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ओलंपिक क्वालिफायर के लिए पेरिस रवाना हुई तीन धनुर्धर बेटियां, दीपिका, कोमोलिका और अंकिता टीम इवेंट में खेलेंगी - Deepika Kumari leaves for Paris for Olympic qualifiers

भारत की स्टार महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी अंकिता भगत और कोमोलिका बारी के साथ टोक्यो ओलंपिक 2021 को लेकर पेरिस रवाना हो गईं हैं. तीनों टीम इवेंट में खेलेंगी.

तीरंदाज
तीरंदाज

By

Published : Jun 7, 2021, 8:49 PM IST

जमशेदपुरः टोक्यो ओलंपिक 2021 को लेकर टीम इवेंट के लिए भारतीय टीम से झारखंड की तीरंदाज दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमोलिका बारी तीरंदाजी विश्वकप में शिरकत करने के लिए पेरिस रवाना हो गई हैं.

यह भी पढ़ेंःबिरसा जीवन आयुष किट से कोरोना से निपटने की तैयारी, मिलेगी आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी दवा

यह टूर्नामेंट 2021 की टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफायर होगी. झारखंड की ओर से तीरंदाजी विश्वकप खेलने वाली तीनों ही तीरंदाज जमशेदपुर से हैं. अगर दीपिका, कोमोलिका और अंकिता विश्वकप में सफल हो जाती हैं तो टोक्यो ओलंपिक के लिए महिला रिकर्व टीम इवेंट के लिए निशाना साधते दिखेंगी.

व्यक्तिगत के लिए दीपिका कुमारी पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. इसपर हर्ष जाहिर करते हुए जिला आर्चरी संघ के अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने तीरंदाजी विश्वकप के लिए शिरकत करने वाली तीनों महिला तीरंदाजों को शुभकामनाएं दी हैं.

उन्होंने इस उपलब्धि के लिए जिला आर्चरी टीम के कोच हरेंद्र कुमार सिंह को भी बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए श्रेय दिया है. जिला एवं झारखंड आर्चरी संघ से जुड़े दिनेश कुमार ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि दीपिका, अंकिता और कोमोलिका विश्वकप में जीतकर ओलंपिक में महिला टीम की ओर से देश के लिए निशाना साधते दिखेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details