लातेहार: कांग्रेस पार्टी ने लातेहार थाना चौक में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन बुधवार (5 अप्रैल) को किया. इस कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार ने लोकतंत्र को कमजोर करने का काम आरंभ किया है .ऐसे में जनता को सजग रहने की जरूरत है.
Latehar Congress Politics: लातेहार में कांग्रेस ने किया जय भारत सत्याग्रह, प्रदेश प्रभारी ने कहा- देश के लोकतंत्र को किया जा रहा कमजोर - Latehar Congress
कांग्रेस पार्टी ने लातेहार में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम बुधवार (5 अप्रैल) को किया. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय कहा कि केंद्र सरकार ने लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है. हमें इसे लेकर सर्तक रहना होगा.
जिला मुख्यालय के थाना चौक के पास जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार पूरी तरह लोकतंत्र को खत्म करने पर उतारू है. उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार अब विपक्ष को सवाल पूछने से भी रोक लगाना चाह रही है. राहुल गांधी ने सरकार से सिर्फ इतना पूछा था कि अडाणी को 20 हजार करोड़ रुपये आखिर किस कंपनी से मिले हैं? राहुल गांधी ने सरकार से प्रश्न किए तो सरकार उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गई. लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार करते हुए राहुल गांधी की सदस्यता तक समाप्त करवा दी. कांग्रेस डरने वाली नहीं है. अब हम सड़क से लेकर सदन तक जनता की आवाज बनेंगे और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे.
लोग एक दूसरे को देख रहे हैं शक से:वहीं कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार की नीतियों के कारण पूरे देश में नफरत का माहौल बन गया है. लोग एक दूसरे को शक की दृष्टि से देख रहे हैं. देश में धर्म और जात के नाम पर संघर्ष आरंभ है. ऐसा माहौल बना कर भारतीय जनता पार्टी जनता के मन में डर पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई आरंभ की थी. परंतु केंद्र सरकार ने उनकी संसद की सदस्यता छीन ली. उन्होंने कहा कि प्रावधान है कि सजा होने के 16 दिनों के बाद ही किसी की सदस्यता ली जा सकती है परंतु यहां केंद्र सरकार ने 24 घंटे के अंदर उनकी सदस्यता छीन ली.
इन लोगों ने किया संबोधित:कार्यक्रम में झारखंड के मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, विधायक रामचंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, भाजयुमो प्रदेश महासचिव आफताब आलम, पंकज तिवारी, साजन कुमार समेत अन्य लोग भी कार्यक्रम में संबोधित किए.