जमशेदपुर:आबकारी विभाग का अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है. सोमवार को विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों मे छापेमारी की. इस दौरान अवैध नकली विदेशी शराब कंपनी का भंडाफोड किया गया. पुलिस ने कई बोतल अवैध शराब भी जब्त किया है. वहीं इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
इसे भी पढे़ं: एमजीएम में इलाज के दौरान महिला की मौत, हाई कोर्ट के संज्ञान पर झालसा की टीम ने की जांच
जानकारी अनुसार सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार गोविंदपुर थाना अंतर्गत मनपिटा में अवैध विदेशी शराब की बोटलिंग कार्य का उद्भेदन किया गया. इसके अलावा बागबेड़ा थाना अंतर्गत प्रधानटोला, गांधीनगर और परसुडीह थाना अंतर्गत नमो टोला में अवैध महुआ शराब बिक्री स्थलों पर छापेमारी की गई, जिसमें 3 अवैध शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं 170 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया गया है.
इन्हें भेजा गया जेल
1. सुनील हो, मनपीटा थाना गोविंदपुर
2. सोमवारी गोप, नमोटोला थाना परसुडीह
3. अजित सिंह, गांधीनगर थाना बागबेड़ा