झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः होमगार्ड के बिना एमजीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे, सुरक्षा के लिए ठोस इंतजाम की जरूरत

होमगार्ड के जवानों के हड़ताल पर चले जाने से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि स्थानीय थाना और पीसीआर की वैन कुछ समय के लिए गश्त कर चली जाती है, लेकिन सुरक्षा की ठोस इंतजाम की जरूरत है.

जमशेदपुर
मजीएम अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था में कमी

By

Published : Apr 6, 2021, 9:18 PM IST

जमशेदपुरः होमगार्ड के जवानों के हड़ताल पर चले जाने से एमजीएम अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि स्थानीय थाना और पीसीआर की वैन कुछ समय के लिए गश्त कर चली जाती है, लेकिन सुरक्षा की ठोस इंतजाम की जरूरत है. इसको लेकर विभाग को भी पत्र लिखा गया है.

क्या कहते है अस्पताल उपाधीक्षक

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः MGM अस्पताल से कोरोना संक्रमित फरार, तलाश में जुटा स्वास्थ्य विभाग

अस्पताल के मुख्य गेट से लेकर अस्पताल के अलग-अलग वार्ड में तैनात रहने वाले होमगार्ड के जवान इन दिनों नजर नहीं आ रहे हैं. एमजीएम अस्पताल प्रबंधन सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी कहते है कि अस्पताल में दूर दराज से ग्रामीण इलाज कराने आते हैं. यदाकदा अस्पताल में मरीजों के परिजनों का हंगामा होता रहता है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कीमती मशीन और अन्य उपकरण है, जिनकी सुरक्षा के लिए अब कोई नहीं है. कोविड वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम के पास होमगार्ड की तैनाती रहती है, जो अभी नहीं है. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन भी करवाना मुश्किल हो रहा है. उपाधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को लेकर उपायुक्त और एसएसपी को पत्र लिखा गया है, ताकि स्थायी सुरक्षा व्यवस्था बहल की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details